मसलिया: मसलिया पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Masalia, Dumka | Dec 2, 2025 मंगलवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा डुमरिया गांव के साइबर क्राइम में संलिप्त एक प्राथमिक अभियुक्त व हदीश मियां के 20 वर्षीय पुत्र दानिश अंसारी को मसलिया थाना कांड संख्या 79/25 व धारा 318(4),319(2),336(3),340(2)BNS 2023 एंव 66(C),66(D),आई टी एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया।