गगरेट: गगरेट बाजार में ऊना रोड से चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा ली
Gagret, Una | Sep 15, 2025 गगरेट बाजार में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल चुरा ले गए। संघनेई का एक युवक ऊना रोड़ पर मोटर साइकिल खड़ा कर दुकान से कुछ सामान लेने गया और जब वापिस आया तो मोटर साइकिल चोरी हो चुका था। जब पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जाँची गई तो एक नकाबपोश युवक आता दिखाई दिया। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।