फरीदपुर: तेज़ रफ्तार बस ने टैम्पो को मारी जोरदार टक्कर, युवक गंभीर घायल, भुता थाने में मुकदमा दर्ज
बरेली के भुता थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक को इंसाफ दिलाने के लिए पिता हनीफ ने पुलिस अधिकारियों के दरवाजे खटखटा दिए हैं। मामला थाना भुता क्षेत्र का है, जहां 23 अगस्त 2025 को नफीस नामक युवक टैम्पो नंबर (UP-25-HT-3174) से भुता से बरेली जा रहा था। म्यूड़ी मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस नंबर (UP-25-CT-4437) ने टैम्पो में जोरदार टक्कर मारी