फुल्लीडूमर: बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने कैथा में पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन
बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के कैथा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर विधायक एवं मुखिया चंदन कुमार आदि ने भवन परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर विधायक ने विधान सभा क्षेत्र में किये गए दर्जनों बड़े विकास योजनाओं को गिनाया। मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।