महेशपुर: महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफ़न मरांडी ने 17 योजनाओं का फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया शिलान्यास
महेशपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में रविवार 1 बजे करीब डीएमएफटी फंड से बन रहे 17 सड़क व नाली सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी शामिल हुए.