मूंडवा यहां मकर संक्रांति पर होने वाली पतंग बाजी को लेकर लोगों में उत्साह रहता है ऐसे में लोग अपनी पतंग को मजबूत डोर देने के लिए चाईनीज डोर का इस्तेमाल करते हैं जिससे आमजन एवं पक्षियों को नुकसान पहुंचता है प्रतिबंधित इस पतंग डोर की जांच करने के लिए नगर पालिका की टीम ने यहां औचक निरीक्षण किया किसी भी दुकान पर नहीं मिली चाइनीज पतंग डोर टीम ने कहा बिक्री पर रोक