शाबाश नगर निगम! मंदिर जाने के लिए जूते नहीं, नाव चाहिए!"
#ara #bhojpur #bihar
Arrah, Bhojpur | Jul 14, 2025 ये है आरा के हनुमान मंदिर का रास्ता... आरा नगर निगम एकदम निकम्मा बन चुका है। इतनी गंदगी और बदइंतजामी के बाद भी, न कोई सफाई, न कोई व्यवस्था। और सबसे बड़ी बात — इतनी जागरूक आरा की जनता है कि मंदिर जाने में चाहे कितनी ही परेशानी हो, फिर भी कोई कुछ नहीं बोलता। शर्म आनी चाहिए ऐसी चुप्पी पर।