खूंटी: व्यवहार न्यायालय खूंटी में बिजली मामलों के लिए मासिक लोक अदालत का आयोजन
Khunti, Khunti | Nov 29, 2025 व्यवहार न्यायालय खूंटी में बिजली संबंधित मामले को लेकर मासिक लोक अदालत का आयोजन। लंबित 32 मामलों का निष्पादन कर 5,70,000 का राशि का सेटलमेंट किया गया। शिविर का आयोजन डांसर अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।