शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 समय दोपहर 1:00 रातु थाना क्षेत्र के हीसरी महतोटोली में सड़क परिगराए गए बालू के बिखरने को लेकर दो पडोसयों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, इनमें धनेशर महतो, अमर कुमार, रीता देवी, नीरज कुमार और नीतेश कुमार शािमल हैं। जिन्हे प्राथिमक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।