डभरा पुलिस की कार्रवाई में 48 पाव देशी शराब और 14 बियर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Sakti, Sakti | Sep 19, 2025 डभरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 17 लीटर 740 एमएल देशी व विदेशी शराब (कीमत ₹६६४०) और एक मोटरसाइकिल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी गुंजन निराला (26 वर्ष) – 16 पाव देशी प्लेन शराब, 4 बियर, व मोटरसाइकिल जब्त। हरीश हिमधर (30 वर्ष) – 16 पाव देशी शराब, 5 बियर, हेमन्त खुटे (27 वर्ष) – 16 पाव देशी शराब, 5 बियर।