झाझा: प्रार्थना के दौरान छात्र घायल, स्वजनों ने किया हंगामा
Jhajha, Jamui | Nov 22, 2025 झाझा नगर क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहजाना में शुक्रवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान अचानक अफरा–तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रार्थना के समय लाइन में खड़े छात्रों के बीच आपसी धक्का-मुक्की हो गई, इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगने से छात्र असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।घायल छात्र की पहचान सोहजाना निवासी टिंकू यादव के पुत्र अंश राज