रुधौली: रुधौली थाना क्षेत्र के बखरिया स्थित मदरसे में मिशन शक्ति अभियान के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Rudhauli, Basti | Oct 13, 2025 रुधौली थाना क्षेत्र के बखरिया स्थित मदरसे में चौपाल कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार द्वारा लगाया गया। आईएस दौरान महिलाओं और छात्रों को हेल्पलाइन नंबरओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मिशन शक्ति केंद्र थाना रुदौली प्रभारी उप निरीक्षक सरोज माला महिला कांस्टेबल पूनम आंचल सपना आदि उपस्थित रहीं।