ब्रह्मपुर: रघुनाथपुर में आंदोलन करने वाले 9 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, प्रदर्शनकारियों ने कहा- लड़ाई रहेगी जारी
रघुनाथपुर में रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद समिति सदस्यों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। समिति के सदस्यों ने कहा कि हम प्राथमिकी से डरने वाले नहीं है, हमारी मांगों पर जबतक सहमति नहीं मिलती हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मंगलवार की सुबह 10 बजे स्टेशन पहुंचकर समिति के सदस्यों ने एकजुटता दिखाई।