बहराइच: कलेक्ट्रेट सभागार में DM की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न, निष्क्रिय आशाओं को हटाने के निर्देश दिए
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए 716 उच्च जोखिम वाले स्थान चिन्हित किए गए हैं। इनमे ईट भट्ठे और घुमंतु परिवार शामिल है। वहीं बैठक के दौरान नवाबगंज ब्लॉक में आशा व आंगनबाड़ी की कम उपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताई है।