साजा: कॉलेज छात्रा के साथ दोस्त और कोटवान ने मिलकर किया अनाचार, दोनों आरोपियों को साजा पुलिस ने भेजा जेल
Saja, Bemetara | Sep 16, 2025 साजा थाना क्षेत्र में एक बेहद संगीन और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक कॉलेज की छात्रा जिसे दो लोगों ने बनाया अपने हवस का शिकार।मामले में पीड़ित ने थाना साजा में लिखित शिकायत दर्ज कराया इसके बाद साजा थाना प्रभारी ने मामले के गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसमें क्रिया लेकर दो आरोपी नीलम सिंह चौहान और आशीष वर्मा के खिलाफ विभिन्न धारा दर्ज करजेल भेज दिया है