रसड़ा तहसील क्षेत्र के मन्दा बाहर गांव निवासी मुन्ना पुत्र स्व. शिवमुनी ने अपनी क्रयशुदा भूमि पर निर्माण कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित के अनुसार उनके पिता ने करीब 40 वर्ष पूर्व गाटा संख्या 439 में सात डिसमिल भूमि क्रय की थी, जिस पर मकान बना हुआ है।