अकबरपुर: रास्ते पर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग को लेकर मुबारकपुर डैयाडीह के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
मुबारकपुर डैयाडीह के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के सार्वजनिक रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई तो फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंप कर अविलंब अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग की।