पंडारक: पंडारक प्रखंड के मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन की मौत, एक गंभीर घायल
Pandarak, Patna | Sep 19, 2025 पंडारक प्रखंड क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पटना रेफर कर दिया गया है।यह घटना शुक्रवार लगभग 5 बजे की है।बताया जा रहा है सभी पंडारक लड़की देखने जा रहे थे।