अलीगढ़ के तहसील इगलास मैं वकीलों के द्वारा रिश्वत व प्राइवेट आदमी से अवैध वसूली को लेकर तहसीलदार के लगाए गए मुर्दाबाद के
Iglas, Aligarh | Feb 6, 2025 अलीगढ़ के तहसील इगलास में वकीलों के द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं वकीलों का कहना है प्राइवेट आदमी से तहसीलदार रिश्वत हुआ दलाली करवाते हैं जो की कमाई का धंधा बना रखा है वकीलों का कहना है कि हम इससे पहले भी एसडीएम साहब को साश्वत त्रिपुरारी जी को मेमोरेंडम दे चुके हैं और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है वकीलों का कहना है कि हम आगे तक जाएंगे डीएम साहब को मेमोरेंडम देंगे मगर यह अवैध वसूली नहीं चलने देंगे। इन्होंने पूरा सिस्टम खराब कर रखा है वकीलों के द्वारा तहसील में ताला डालने की भी बात कही गई है अगर वकीलों की बात को नहीं सुना गया तो हम ऐसे ही आगे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।