घोड़ाडोंगरी: सारनी पुलिस ने 24 घंटे में आदतन अपराधी को पकड़ा, पुलिस अधीक्षक बैतूल ने की सराहना, आरोपी जेल भेजा गया
सोमवार दोपहर 1 बजे महिलाओं, बालिकाओं और गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशों के तहत सारनी–पाथाखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी तथा एसडीओपी प्रियंका करचाम के नेतृत्व में मात्र 24 घंटे के भीतर आदतन अपराधी अम्मू उर्फ आमिर को गिरफ्तार किया गया।