बेगूसराय: बेगूसराय में साइबर अपराधियों ने एक महिला से ₹99,985 की ठगी की, मामला दर्ज
बेगूसराय में साइबर अपराधियों ने एक महिला से 99,985 रुपये का ठगी कर लिया है. पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए साइबर अपराधी की गिरफ्तारी एवं पैसे रिकवरी की मांग की है. इस बात की जानकारी साइबर थाना द्वारा गुरुवार की शाम 05:00 बजे मिली. इस संबंध में पीड़िता साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पचवीर निवासी साहिना खातून ने बताया कि एक नंबर से कॉल आया.