गुलाम शासक डॉ बीएस राय ने बताएं की अंतरराष्ट्रीय सेमिनार से अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों स्कोलारो और छात्रों को अनेक लाभ होने वाला है देश भर से 75 से अधिक लोग आए हैं और विचारों के आदान-प्रदान से अंग्रेजी विभाग को काफी लाभ होगा इस तरह का आयोजन विभाग को समृद्ध करेगा साथी ही शिक्षक और छात्र छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी।