सिलवानी: जमुनिया घाटी में मक्का से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
Silwani, Raisen | Sep 17, 2025 सिलवानी | स्टेट हाईवे 44 पर स्थित जमुनिया घाटी मंगलवार सुबह हादसे का केंद्र बन गई, जब मक्का से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और हेल्पर सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, ट्रक गैरतगंज से सिलवानी की ओर आ रहा था। घाटी के अंधे मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे मक्का के बोरे चारों तरफ फैल गए।