इटावा: इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में व्यापारियों का आक्रोश, चौथे दिन भी धरना जारी, बोले- ऐतिहासिक प्रदर्शनी इतिहास बनकर रह जाएगी
ऐतिहासिक इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में दुकान आवंटन को लेकर व्यापारियों का आक्रोश चौथे दिन भी जारी रहा। नुमाइश परिसर में धरना दे रहे सैकड़ों व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि 508 दुकानों के आवंटन में किसी को न्याय संगत तरीके से दुकाने नहीं मिली, मांगों पर ध्यान न देने पर भूख हड़ताल की कहीं बात, सोमवार दोपहर 3:00 तक चला धरना।