कौशाम्बी में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मंझनपुर पुलिस ने गरीब और भोले-भाले लोगों को लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाने और उन्हीं खातों के जरिए लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लग्जरी थार कार, दर्जनों एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं।