चारामा: गुरुनानक जयंती पर चारामा में सिंध समाज की भव्य बाइक और पैदल रैली, जयकारों से गूंजा नगर
गुरुनानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर आज बुधवार को चारामा नगर में सिंध समाज द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत पूज्य सिंधु भवन से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः सिंधु भवन परिसर में संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवा पारंपरिक वेशभूषा में भगवा झंडे थामे शामिल हुए।