मुज़फ्फरनगर: भोपा रॉड के जंगल की ओर भागे बदमाश, फायरिंग के बाद पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार
जनपद मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। भोपा रोड टीएस मान चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में रवि पुत्र सुभाष घायल हुआ, जबकि उसका साथी धर्मेंद्र गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हथियार, चोरी का सामान और 62 हजार 200 रुपये बरामद किए।