चांदपुर: नूरपुर में वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुलफाम राजा ने जनता से दुकानों से शॉपिंग करने और ऑनलाइन शॉपिंग न करने की की अपील
आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला चांदपुर के कस्बा नूरपुर क्षेत्र का है जहां पर बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे गुरफाम राजा ने जानकारी दी सभी जनता अपील की कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी न करके बाजार से ही खरीदारी की जानी चाहिए