मसलिया: मसलिया के नवासर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत, पीड़िता ने मुआवजे की मांग की
Masalia, Dumka | Sep 16, 2025 मंगलवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के धोबनाहरिणबहाल पंचायत अंतर्गत नवासार गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। गांव की एक भैंस बिजली के 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी गांव की गरीब किसान महिला धनमुनी हेम्ब्रम का था।मिली जानकारी के अनुसार धनमुनी ने भैंस को अपने घर के सामने...