मंडला: माँ रेवा प्रसादी प्रकल्प के पांच वर्ष पूर्ण, माँ नर्मदा को अर्पित किये 56 भोग, सूर्यकुंड धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
मां रेवा प्रसादी प्रकल्प के पांच वर्ष हुए पूर्ण, माँ नर्मदा को अर्पित किये 56 भोग सूर्यकुंड धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित धार्मिक स्थल सूर्यकुण्ड धाम में संचालित मां रेवा प्रसादी प्रकल्प के सेवा कार्यों के 5 वर्ष पूर्ण होने पर श्री हनुमान जी महाआरती एवं भंडारा समिति सूर्यकुण्ड धाम द्वारा एक जनवरी गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे माँ नर्