तिंवरी: 23 वर्षीय युवक हुआ गुम, मथानियां थाने में दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस थाना में एक युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।एएसआई बंशीलाल ढाका ने बताया कि सीताराम पुत्र बनाराम जाति जाट निवासी मिरापुरा पुलिस थाना मोजमाबाद जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका पुत्र जितेंद्र उम्र 23साल जो दिनांक 8 नवम्बर को दिन में 1 से 2 बजे के बीच मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र के बालरवा गांव से अपने घर के लिए निकला था पर घर नही लौटा।