इचाक: सीझुआ तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम
सीझुआ तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम दीपावली के त्यौहार में मां का गोद हुआ सुना छठ महापर्व की तैयारी के दौरान हुआ हादसा, दीपावली-छठ की खुशियां बदलीं ग़म में इचाक थाना क्षेत्र के सीझुआ गांव स्थित निचली तालाब में रविवार की 22 वर्षीय युवक आदित्य राज की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।