मनगवां: छेनहा गांव में तार की शार्ट सर्किट होने की वजह से किसान की फसल में लगी आग
Mangawan, Rewa | Apr 20, 2024 मनगवा तहसील के छेनहा गांव में 11000 तार का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से किसान की फसल में आग लग गई। वहीं किसान के द्वारा फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। जिस कारण से ग्रामीणों के द्वारा मोटर चालू करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पूरी फसल जलकर राख हो गई। सेंधहा ग्राम पंचायत के छेनहा गांव निवास के खेत में आग लगी है।