ढाका: पचपकड़ी पुलिस ने गड़हिया मोड़ के समीप से 704 बोतल नेपाली देशी शराब लदे 02 बाइकों को किया जप्त, तस्कर भागने में हुए सफल.
पचपकड़ी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गड़हिया मोड़ के समीप से 704 बोतल नेपाली देशी शराब लदे 02 बाइकों को जप्त किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार उसे यह सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर इस रास्ते से अपने गंतव्य को जानेवाले हैं। पुलिस उन शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी की ताक में जुटी थी।