कुचाई: दुखियाडीह में वनाश्रित महिलाओं की बैठक आयोजित, वनोपजों के प्रसंस्करण और विपणन पर जानकारी दी गई
कुचाई प्रखंड के दुखियाडीह ग्राम में शनिवार दोपहर लगभग चार बजे वनाश्रित महिलाओं के साथ बैठक किया गया. बैठक में वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक आय कैसे प्राप्त किया जाये पर परिचार्चा किया गया.केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ने जानकारी दिये कि जंगलों में हर्रा (हरतकी) काफी मात्रा में उपलब्ध है.जिसे बटोर कर संग्रहण किया जाये