सूरतगढ़: सूरतगढ़ के पट्टा आंदोलन में महाराणा प्रताप चौक पर चक्काजाम, सड़क पर बैठकर की सभा, ट्रैफिक व्यवस्था हुई चरमराई
सूरतगढ़ के वार्ड- 3 व 26 के निवासियों का पट्टा आंदोलन 30 वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर चक्काजाम कर सभा की गई। इससे चौक जुडी सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। यातायात डायवर्जन के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सभा को विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। शाम तक भी किसी अधिकारी के नही आने पर जाम नही हटाने की चेतावनी दी।