चंदेरी: पंखवा मंदिर के पास अंधे मोड़ के कारण पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, ड्राइवर सुरक्षित
चंदेरी मुगावली रोड पंखवा मंदिर के पास अंधे मोड़ के कारण 29 अक्टूबर की दोपहर करिबन 2:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें कोई जान हानि नहीं हुई सिर्फ मानहानि हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर व बच्चे सुरक्षित रहे और यह चंदेरी से मुगावली की ओर जा रहे थे बताया तो यह भी जाता है कि अंधे मोड़ के कारण पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।