सुंदनी कस्बे मे तिरंगा नवयुवक मंडल सुन्दनी कि बुधवार को बैठक बुधवार को आयोजित कि गई। बुधवार शाम 4बजे मिली जानकारी अनुसार बैठक के दौरान गाव के दो युवाओं का स्वागत अभिनंदन किया गया। मंडल के जयवीर सिंह शक्तावत्त ने बताया की महेश सेवक को वीर महाकाल संस्था के तहसील अध्यक्ष बनने पर व जिला हैंडबॉल कोच राजेंद्रसिंह ने बताया कि लोकेश बुनकर को हैंडबॉल में पदक मिला है।