भिंड नगर: भिंड: विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों और अधिकारियों ने रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया
भिंड विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉ और अधिकारियों ने शहर में रैली निकालकर जिले वासियों को जागरूकता का संदेश दिया है इस रैली मे चलने वाले लोग हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर एड्स से बचाव जैसी सटीक बातें लिखी थी इस दौरान डॉ DK शर्मा ने कहा कि एड्स छूने से किसी के साथ खाने से एवं साथ रहने से नहीं फैलता इसलिए हमें भेदभाव नही करना चाहिए