गुन्नौर: धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने रिश्तेदार पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया
धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने शनिवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 2 वर्ष पहले आरोपी युवक रिश्तेदारी में उसके घर आया था और करीब 5 दिन रुका था। आरोप है कि इसी दौरान आपसी बातचीत बड़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का वादा किया और जाते समय अपना मोबाइल नंबर दे गया।