लखीमपुर खीरी जिले के टीकर गांव निवासी पीड़िता उषा देवी ने गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताई। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि फूलबेहड़ क्षेत्र का ठेकेदार निरंकार उनके पति शैलेंद्र कुमार को मजदूरी कराने के लिए महाराष्ट्र ले गया था। वहीं पीड़िता ने ठेकेदार पर पति को बंधक बनाने का लगाया आरोप।