बैकुंठपुर: कोरिया सूरजपुर सीमा पर जंगली जानवर के पैर के निशान देख ग्रामीणों ने बाघ होने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की
कोरिया सूरजपुर सीमा पर एक बार फिर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगल से सेट नदी में पर का निशान मिला है जहां ग्रामीणों द्वारा बाघ होने की जानकारी दिया जा रहा है लेकिन वन विभाग इसके बारे में चुप की सदा हुआ है