ऊना: जिला में पुलिस की सख्ती, 465 वाहनों के चालान काटे गए, वसूला ₹75,400 का जुर्माना
ऊना पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए 465 चालान काटे। एसपी अमित यादव ने बताया कि इनमें से 112 चालानों का मौके पर निपटारा कर ₹75,400 जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 5 लोगों के चालान कर ₹500 जुर्माना लिया गया। एसपी ने कहा नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।