भूपालसागर: घर की चौखट से बाजार तक, भूपालसागर की महिलाएं बनी उद्यमी, मंजरी फाउंडेशन ने खोले तरक्की के द्वार
हरीश चंद्र पालीवाल ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि भूपालसागर में महिला उद्यमिता को मजबूती देने के उद्देश्य से मंजरी फाउंडेशन ने ए एंड टी फाइनेंस के सहयोग से महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों की 30 चयनित महिला उद्यमियों को मसाला चक्की, सिलाई मशीन, रैक, काउंटर टेबल और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन जैसी सामग्री वितर