बांदा: अजीतपारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में भैंस लेकर गई महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Banda, Banda | Sep 15, 2025 बांदा के बिसंडा क्षेत्र के अजीतपारा गांव में रविवार की शाम भैंस को चराने के लिए खेत लेकर गई एक महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला का नाम केशकली था इसके पड़ोसी विष्णुमूरत ने सोमवार को बताया कि ये भैंस को चराने के लिए खेत लेकर गई थीं।