हूंसेपुर बीते दिनों ससुराल आया युवक अमित संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया था साले पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप है। इलाज के दौरान बुधवार की रात अमित की मौत हो गई।अमित की शादी अंशिका के साथ करीब 16 महीने पहले हुई थी। अमित और अंशिका का मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पब्लिक ऐप पुष्टि नहीं करता। पुलिस गुरुवार की दोपहर 1 बजे जांच कर रही।