बलौदा: देवरी गांव के हसदेव नदी में बहे युवती की तलाश जारी, 3 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला, 2 युवकों के शव मिल गए हैं
जांजगीर चांपा के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में शनिवार की शाम को 2 युवती और 3 युवक नदी में बह गए थे. एक युवती और एक युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया था. वहीं 2 युवक और एक युवती नदी में बह गए थे. रविवार को एक युवक अंकुर कुशवाहा की लाश कुदरी बैराज के पास मिला था. वहीं दूसरे युवक आशीष भोई की लाश सोमवार को महुदा गांव के पास मिला था।