लांजी: लांजी आधार केंद्र पर संदेह, मोहसिन खान प्रकरण से जुड़े तारों की जांच की मांग
Lanji, Balaghat | Nov 28, 2025 जिले में आधार केन्द्रों पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद भरवेली निवासी मोहसिन खान की गिरफ्तारी से लांजी आधार केन्द्र पर भी संदेह गहराया है। मोहसिन पर बायोमेट्रिक क्लोन और वीपीएन के जरिए मशीनों का लोकेशन छिपाने के आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार लांजी का केन्द्र शमा खान के नाम से संचालित है, जो मोहसिन की परिचित बताई जा रही है।