मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र के मड़वास मार्केट में रात 12:30 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार का एक्सीडेंट, एक गंभीर रूप से घायल
सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाना अंतर्गत मड़वास मार्केट में तेज रफ्तार बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया एक बुरी तरह से घायल हो गया है जिनको उपचार के लिए ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उपचार जारी है यह शनिवार12:30 बजे रात की घटना बताई गई है