पनागर: पड़ाव में सैलून के सामने युवक ने टैबलेट खाई, मौत, पुलिस जांच में जुटी
पनागर थानांतर्गत पड़ाव में सैलून की दुकान के सामने आए एक युवक ने बुधवार शाम 4 बजे के करीब एक टैबलट खाई और अचानक जमीन पर गिरकर उसकी संदिग्ध मौत हो गई।वही सैलून संचालक नीरज सेन की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।पुलिस ने बताया मृतक महराजपुर नीवासी भरत पटेल है।पुलिस जांच मे जुटी है।